दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में गाेपालगंज के एसी मैकेनिक की मौत, परिजनों में कोहराम

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के एसी मैकेनिक युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Sanjay Kumar Abhay | August 29, 2025 6:12 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के एसी मैकेनिक युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक थावे थाने के प्रतापपुर गांव के स्वर्गीय लालबाबू सोनी के चार पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र जितेंद्र सोनी था, जो बचपन से ही दिल्ली में रहकर एसी मैकेनिक का काम करता था. परिजनों को सीसीटीवी नहीं दिखाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. जितेंद्र की शादी 2014 में बरौली बाजार की कुसुम देवी के साथ हुई थी. उसके एक पुत्री आठ वर्षीय आराध्या कुमारी, दो पुत्र पांच वर्षीय दीप कुमार और एक वर्षीय अयांश कुमार हैं. शादी के बाद से ही जितेंद्र अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 25 अगस्त यानी सोमवार को एसी मैकेनिक का काम कर ड्यूटी से अपने क्वार्टर पर लौटते समय दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली की सड़क पर पीछे से एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर वहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से दिल्ली पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है