अभाविप की मांझा नगर इकाई का हुआ गठन, आर्यन बने नगर मंत्री
गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को मांझा प्रखंड का इकाई का पुनर्गठन किया. इसमें मधुपम ओझा को मांझा का नगर अध्यक्ष तथा आर्यन कुमार को नगर मंत्री बनाया गया.
गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को मांझा प्रखंड का इकाई का पुनर्गठन किया. इसमें मधुपम ओझा को मांझा का नगर अध्यक्ष तथा आर्यन कुमार को नगर मंत्री बनाया गया. अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुज सिंह, विभाग संयोजक अनीश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित जायसवाल और एसएफडी के जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. चुनाव अधिकारी अनुज सिंह ने नयी इकाई का गठन किया. नयी इकाई में प्रिंस कुमार और अजीत कुमार को नगर सह मंत्री, दीपू शर्मा को प्रखंड संयोजक तथा सूरज कुमार को सह संयोजक बनाया गया. बुलेट कुमार को नगर एसएफडी संयोजक तथा शंकर माली को सह संयोजक, हिमांशु कुमार को नगर एसएफएस संयोजक और नीरज कुमार को सह संयोजक, जोजन कुमार को नगर खेल संयोजक और राजन ठाकुर को सह संयोजक कमलेश कुमार को नगर कला मंच संयोजक और नीतीश कुमार को सह संयोजक रितिक पंडित को नगर मीडिया संयोजक तथा रूपेश कुमार को सह संयोजक शाहिद आलम और राकेश कुमार को नगर कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
