रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर अभाविप का हंगामा, सात दिनों का दिया अल्टीमेटम

गोपालगंज. जेपीयू में सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर तथा सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कमला राय कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया.

By GOVIND KUMAR | December 2, 2025 7:18 PM

गोपालगंज. जेपीयू में सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर तथा सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कमला राय कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप लगाते हुए अभाविप ने एक दिवसीय धरना दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट में कई विद्यार्थियों को पास दिखाया गया, लेकिन मार्कशीट आने पर उन्हें फेल या प्रमोट कर दिया गया. इससे छात्र परेशान हैं और उनका अकादमिक भविष्य प्रभावित हो रहा है. अभाविप जिला संयोजक मंजीत राय और संयोजक प्रिंस सिंह ने कहा कि जेपीयू प्रशासन लगातार छात्रों को परेशान कर रहा है. कमला राय महाविद्यालय में अभाविप ने ज्ञापन सौंपते हुए जेपीयू प्रशासन को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है. चेतावनी दी गयी कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक निर्णय नहीं लिया गया, तो छात्र हित में अभाविप अनिश्चितकालीन धरने पर उतरेगी. प्रदर्शन के दौरान कॉलेज अध्यक्ष विक्की कुशवाहा, तेजस्वी कुशवाहा, आशुतोष कुमार, प्रियांशु सिंह, राहुल भंडारी, अनुराग रवि पुजारा, अभिषेक पांडेय, महेंद्र महिला कॉलेज की प्रांत सह-संयोजक हर्षिता कुमारी, प्रतिभा, खुशबू, निशु, रिशु, विभा, रोशनी उपाध्याय, निशा, आदिति हर्ष सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है