रकबा वृत्ति टोला में गाली-गलौज व मारपीट, छह पर प्राथमिकी
भोरे. थाना क्षेत्र के रकबा वृत्ति टोला निवासी गोरख सिंह ने अपने पड़ोस के छह लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
भोरे. थाना क्षेत्र के रकबा वृत्ति टोला निवासी गोरख सिंह ने अपने पड़ोस के छह लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी पड़ोसी रंजन सिंह, शारदानंद सिंह, रंजन सिंह, पुत्र प्रद्युम्न सिंह, विष्णु देव सिंह एवं मुन्ना सिंह वहां पहुंचे और शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि सभी ने मिलकर दरवाजे पर लगे पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया और उनके गले से सोने की चेन छीन ली. इसके साथ ही जेब में रखे आठ हजार रुपये निकाल लिये. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत थाने को देकर सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
