बरौली में आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों की हुई घोषणा
गोपालगंज. बरौली विधानसभा अंतर्गत कहला गांव में विधानसभा प्रभारी सह जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार हाजरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
गोपालगंज. बरौली विधानसभा अंतर्गत कहला गांव में विधानसभा प्रभारी सह जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार हाजरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नये पदाधिकारियों की मनोनयन की घोषणा की गयी. बैठक में ललन राम को बरौली प्रखंड अध्यक्ष, हरेंद्र हाजरा को प्रखंड सचिव, संदेश कुमार को युवा प्रखंड अध्यक्ष, अशोक कुमार महतो को युवा प्रखंड उपाध्यक्ष, विश्वकर्मा कुमार को युवा प्रखंड सचिव एवं स्वामीनाथ मांझी को युवा प्रखंड महासचिव पद पर मनोनीत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष अमीरूल्लाह अंसारी ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं की निगरानी करेंगे और सरकारी स्कूलों की स्थिति का भी मूल्यांकन कर प्रशासन को अवगत करायेंगे, ताकि जनता को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. बैठक में जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
