थावे में जमीन के विवाद में युवक को पीटा, दो पर प्राथमिकी दर्ज

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की पिटाई कर उसे घायल कर दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 17, 2025 7:05 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोनियार गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की पिटाई कर उसे घायल कर दिया गया. घायल युवक रामाधार भगत ने इस मामले में गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध थावे थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रामाधार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही राम एकबाल प्रसाद ने उसे अपने घर बुलाया और उसके खेत की जमीन, जिसमें उसने बांस लगाये थे, देने का दबाव बनाया. जब उसने सोचने की बात कही, तो उसकी पिटाई कर दी गयी, जिससे वह घायल हो गया. बाद में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल के बयान पर पुलिस ने राम एकबाल प्रसाद और शिवशरण भगत के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है