फुलवरिया में युवक से मारपीट कर 25 हजार रुपये छीने, चार बदमाशों के खिलाफ की गयी शिकायत

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक से मारपीट कर 25 हजार रुपये जबरन छीन लिये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 18, 2025 4:00 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक से मारपीट कर 25 हजार रुपये जबरन छीन लिये. घटना को लेकर श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव निवासी पीड़ित युवक अंकेश कुमार ने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि 14 अगस्त को वह अपने घर से किराना दुकान का सामान खरीदने और बंधन बैंक बथुआ बाजार में किस्त जमा करने के लिए 25 हजार रुपये लेकर लाढ़पुर जा रहा था. जैसे ही वह लाढ़पुर से करीब 500 मीटर पहले पहुंचा, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने बेवजह गाली-गलौज करते हुए उसे मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया और बेरहमी से मारपीट करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 25 हजार रुपये जबरन छीन लिये. पीड़ित के अनुसार रुपये छीनने के बाद भी आरोपितों का मन नहीं भरा और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. कहा कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी या थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी तो काटकर लाश को नदी-नाले में फेंक देंगे. पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में चारों बदमाशों की पहचान माड़ीपुर गांव निवासी के रूप में की है. उसने कहा कि सभी आरोपित गांव के ही हैं, जिन्हें वह अच्छे से पहचानता है. उधर, फुलवरिया पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए छानबीन की जा रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है