फुलवरिया में युवक पर दाब से जानलेवा हमला, बीच-बचाव में एक और घायल

फुलवरिया. थाना क्षेत्र के रामपुर कला मजिरवा गांव में बुधवार की देर शाम दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 10, 2025 8:04 PM

फुलवरिया. थाना क्षेत्र के रामपुर कला मजिरवा गांव में बुधवार की देर शाम दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में संजय यादव का पुत्र ऋतिक कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव में आया सुनील कुमार भी बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया कि गांव के ही दो युवकों ने ऋतिक को एक अंडे की दुकान पर बुलाकर उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में ऋतिक का हाथ और सिर बुरी तरह जख्मी हो गया. शोर सुनकर बचाव में पहुंचे किशोर यादव का पुत्र सुनील भी हमले का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है