पुलिस के साथ बदसलूकी पर हिरासत में लिया गया युवक, विरोध में महिलाओं ने किया थाने का घेराव

मांझा. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में युवक के परिजनों एवं दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को मांझा थाने का घेराव किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 24, 2025 6:35 PM

मांझा. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के विरोध में युवक के परिजनों एवं दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को मांझा थाने का घेराव किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आलापुर गांव निवासी विशाल कुमार बुधवार को बलुआ टोला स्थित एक कॉलोनी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को देना चाहता था, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उसका कॉल नहीं लग सका. इसके बाद वह मांझा थाना पहुंचा. आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से तीखी बहस करने लगा. युवक का व्यवहार आक्रामक हो गया था और उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसे हिरासत में ले लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही विशाल के परिजन और दर्जनों महिलाएं थाना पहुंच गयीं और युवक की रिहाई की मांग करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि युवक केवल आग लगने की सूचना देने आया था, लेकिन पुलिस ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और बिना वजह उसे हिरासत में ले लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि युवक थाना परिसर में शांति भंग कर रहा था और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर रहा था. उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है