गोवा में सड़क दुर्घटना में मांझा के युवक की गयी जान, मचा कोहराम, हाइवे पर बाइक सवार के धक्के से हो गया था घायल

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुही मलाही टोला गांव के युवक की मौत गोवा में सड़क दुर्घटना में हो गयी. युवक का शव घर पहुंचने पर स्वजनों में चीत्कार मच गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 16, 2025 6:13 PM

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुही मलाही टोला गांव के युवक की मौत गोवा में सड़क दुर्घटना में हो गयी. युवक का शव घर पहुंचने पर स्वजनों में चीत्कार मच गया. वहीं गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार मांझा थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव के परसन सहनी का 23 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार अपने भाई के साथ गोवा में रहता था. वह वहीं पर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. गत 13 मई को गोवा हाइवे पर अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्वजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया, जहां पर उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार को शव घर पर पहुंचते ही स्वजनों में चीत्कार मच गया. वहीं शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. सबकी आंखें नम थीं. मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. एक भाई दिव्यांग है. उसकी मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है