कटेया के लोहटी गांव में कट्टे के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार

कटेया. कटेया पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोहटी गांव में छापेमारी कर एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 28, 2025 6:24 PM

कटेया. कटेया पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोहटी गांव में छापेमारी कर एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान रामभरोसा पांडेय के 26 वर्षीय पुत्र छोटू पांडेय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी सूर्यजीत कुमार क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि लोहटी गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन बल की सहायता से उसे पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान 315 बोर का कट्टा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों वस्तुएं जब्त कर आरोपित को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है