फरीदाबाद में कमाने गये युवक की हादसे में गयी जान, शव आते ही मचा कोहराम
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव में बुधवार को गहरा मातमी माहौल छा गया. गांव के 30 वर्षीय युवक धनु चौहान का शव जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया.
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव में बुधवार को गहरा मातमी माहौल छा गया. गांव के 30 वर्षीय युवक धनु चौहान का शव जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया. उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में कंपनी में काम करने के दौरान हुए हादसे में उसकी मौत हो गयी. धनु चौहान के घर शव पहुंचते ही उसकी वृद्ध मां मालती देवी और पत्नी प्रियंका देवी दो मासूम बेटियों के साथ बिलख-बिलख कर जमीन पर गिर पड़ीं. पिता बलिस्टर चौहान भी बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं. परिजनों ने बताया कि धनु पहले कोलकाता की एक कंपनी में काम करता था. कुछ दिन पहले कंपनी के ठेकेदार ने उसे फरीदाबाद बुलाया था. रविवार को कंपनी परिसर में काम करते समय वह ऊपरी मंजिल से गिर पड़ा. सहकर्मियों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के तुरंत बाद ठेकेदार ने फोन कर कहा कि धनु का एक्सीडेंट हुआ है और वह अस्पताल में भर्ती है, स्थिति ठीक है. लेकिन जब परिजन फरीदाबाद पहुंचे, तो उन्हें असलियत का पता चला कि धनु की मौत हो चुकी है. ठेकेदार न तो सही जानकारी दे रहा है और न ही किसी प्रकार की आर्थिक मदद कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि धनु चार भाइयों और दो बहनों में इकलौता कमाऊ बेटा था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, आर्थिक सहयोग और रोजगार की व्यवस्था दी जाये. फिलहाल गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
