Gopalganj News : शहर में क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू घोंपा, हालत गंभीर
शहर के काली स्थान रोड पर शनिवार शाम क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर 18 वर्षीय अंकित कुमार को घर से बुलाकर चाकू से पांच बार गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. अंकित नगर थाने के हनुमानगढ़ी मुहल्ले का निवासी है.
गोपालगंज. शहर के काली स्थान रोड पर शनिवार शाम क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर 18 वर्षीय अंकित कुमार को घर से बुलाकर चाकू से पांच बार गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. अंकित नगर थाने के हनुमानगढ़ी मुहल्ले का निवासी है. घायल को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं. अंकित की मां इंदू देवी और मामा दिलीप कुमार ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले भी क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, लेकिन सामाजिक स्तर पर पंचायती कर मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. शनिवार को नीरज यादव, राज यादव और उनके अन्य साथियों ने क्रिकेट खेलने के बहाने अंकित को मिंज स्टेडियम बुलाया. जैसे ही वह काली स्थान रोड स्थित निजी विद्यालय के पास पहुंचा, बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. आक्रोशित भीड़ के बीच अंकित को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा कि आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जायेगा. घायल युवक के परिजन पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
