बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे युवक को रॉड से पीटा, गंभीर

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव निवासी 18 वर्षीय राजा चौहान पर शुक्रवार को उस वक्त हमला कर दिया गया, जब वह बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 11, 2025 7:07 PM

गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव निवासी 18 वर्षीय राजा चौहान पर शुक्रवार को उस वक्त हमला कर दिया गया, जब वह बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. बाइक सवार कुछ लोगो ने बीच रास्ते में रोक कर गाली-गलौज के बाद रॉड बेरहमी से पिटाई की, इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक की पहचान हृदया महतो के पुत्र राजा चौहान के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर सिधवलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है