आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के तुर्कहा गांव निवासी एक युवक पर मंगलवार की देर शाम चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

By SHARWAN KUMAR | November 11, 2025 7:26 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के तुर्कहा गांव निवासी एक युवक पर मंगलवार की देर शाम चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. यह घटना चिरई घर के समीप आपसी विवाद के दौरान हुई, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की तुर्कहा गांव के निवासी मदन शर्मा के पुत्र गुड्डू कुमार शर्मा बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब कुछ युवकों के बीच कहा-सुनी के बाद विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामले ने हिंसक रूप ले लिया. इसी दौरान एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर गुड्डू शर्मा पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल के पेट और हाथ में गहरी चोटें आयी हैं. वहीं, पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल विवाद के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. नगर थाना पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है