पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला ,सदर अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर दो में रहने वाले दया शंकर पांडेय के पुत्र 17 वर्षीय रंजीत पांडेय पर बुधवार की शाम मार्केट इलाके में चाकू से हमला करने वे गंभीर रूप से घायल हो गया.

By GOVIND KUMAR | November 27, 2025 6:18 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर दो में रहने वाले दया शंकर पांडेय के पुत्र 17 वर्षीय रंजीत पांडेय पर बुधवार की शाम मार्केट इलाके में चाकू से हमला करने वे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि रंजीत पांडेय किसी काम से बाजार गया था. इसी दौरान उसकी एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं आरोपित के द्वारा अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल रंजीत को उठाकर ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन वह खतरे से बाहर है. पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है