ट्रेन से गिरकर युवक की गयी जान, बेंगलुरु जाने के दौरान हुआ हादसा
भोरे. प्रखंड के धरहरा गांव निवासी 24 वर्षीय विवेक मिश्रा की गुरुवार की देर रात ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी.
भोरे. प्रखंड के धरहरा गांव निवासी 24 वर्षीय विवेक मिश्रा की गुरुवार की देर रात ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. हादसा अवध-असम एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान भाटपार रानी स्टेशन से मात्र पांच सौ मीटर दूर बेलपार के पास हुआ. विवेक गोरखपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें बेंगलुरु के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है. विवेक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी मनाने घर आये थे और छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया. पड़ोसी विनोद मिश्र ने बताया कि विवेक एक होनहार और मिलनसार युवक थे. मृतक के पिता हरेंद्र मिश्रा, जो सूरत की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, फिलहाल घर पर ही हैं. बड़े पुत्र की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
