रक्षाबंधन पर राखी बांधने मायके आयी महिला का अपहरण, भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी

फुलवरिया. रक्षाबंधन के मौके पर मायके आयी एक महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां महिला अपने भाई को राखी बांधने आयी थी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 6:21 PM

फुलवरिया. रक्षाबंधन के मौके पर मायके आयी एक महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां महिला अपने भाई को राखी बांधने आयी थी. भाई द्वारा फुलवरिया थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में महिला के भाई ने बताया है कि उसकी बहन की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और वह अक्सर मायके आती-जाती रहती थी. इस बार रक्षाबंधन पर भी वह मायके आयी थी. बीते बुधवार को वह बथुआ बाजार राखी व अन्य सामग्री खरीदने के लिए गयी थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. भाई ने आशंका जतायी है कि श्रीपुर थाना क्षेत्र के लक्षण टोला निवासी मोहन शाह का पुत्र प्रदीप शाह उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. बताया गया कि दोनों के बीच मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी. परिजनों द्वारा जब प्रदीप शाह के घर जाकर पूछताछ की गयी, तो उनके घरवालों ने भी स्वीकार किया कि वह किसी शादीशुदा महिला के साथ भाग गया है, परंतु ठिकाने की जानकारी नहीं दे पाये. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है