इटवा में जमीन नहीं लिखने पर महिला को पीट कर किया घायल

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटवा गांव में जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर कुछ लोगों ने 55 वर्षीया महिला को बाल पकड़ कर जमीन पर पटकने के बाद जमकर पिटाई की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 15, 2025 5:45 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के इटवा गांव में जमीन रजिस्ट्री नहीं करने पर कुछ लोगों ने 55 वर्षीया महिला को बाल पकड़ कर जमीन पर पटकने के बाद जमकर पिटाई की. इस दौरान आरोपितों ने महिला के दोनों हाथों में पहने सोने के कंगन को छीन लिया. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी उर्मिला कुंवर अपने घर से इटवा धाम जीन बाबा स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं. घायल महिला काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया, जहां महिला की चिंताजनक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में घायल उर्मिला कुंवर के आवेदन पर सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गांव निवासी रामायण पासी, उनके बेटा राजकुमार पासी, पत्नी सावित्री देवी, बेटी रिंकू कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है