फुलवरिया में भूमि विवाद में महिला पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में रेफर
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में गुरुवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव में गुरुवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल महिला को परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान पैकौली बद्दो गांव निवासी रिजवाना खातून के रूप में हुई है. जख्मी हालत में उन्होंने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने घर से बगल में दूध लेने जा रही थीं. इसी दौरान गांव के ही पांच लोगों ने रास्ता रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडा एवं राॅड से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं. आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान उनके गले से सोने की चेन, कान की बाली तथा करीब 70 हजार रुपये मूल्य के अन्य कीमती आभूषण भी छीन लिये. घटना की सूचना मिलते ही फुलवरिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
