बैकुंठपुर में आंधी-पानी में गाय बांधने निकली थी महिला, वज्रपात से माैत
बैकुंठपुर. मठिया गांव में सोमवार की रात तेज आंधी-पानी के बीच वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला पप्पू कुमार राम की 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी थी.
बैकुंठपुर. मठिया गांव में सोमवार की रात तेज आंधी-पानी के बीच वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला पप्पू कुमार राम की 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि तेज आंधी के साथ जब बारिश शुरू हुई, तो सीमा देवी गाय बांधने के लिए घर से दालान की तरफ निकल पड़ी. इस बीच आकाशीय बिजली दालान के समीप तार के पेड़ पर गिर पड़ा. हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गयी. हालांकि तेज आंधी-पानी की वजह से परिजन सीमा देवी की खोज-खबर रात में नहीं ले सके. सुबह में जब परिजन दालान की तरफ गये, तो सीमा देवी का शव पड़ा था. उसके बाद स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मठिया गांव पहुंच गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृत महिला के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
