उचकागांव में आग तापने के दौरान झुलसी बुजुर्ग महिला की गयी जान
गोपालगंज. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में बथानी में आग तापने के दौरान रविवार को एक महिला गंभीर रूप से झुलसी गयीं.
गोपालगंज. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के कपरपुरा गांव में बथानी में आग तापने के दौरान रविवार को एक महिला गंभीर रूप से झुलसी गयीं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान रामाश्रय महतो की पत्नी रेशमा देवी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए महिला बथानी में आग ताप रही थीं, इसी दौरान अचानक आग की चपेट में आकर वह पूरी तरह झुलस गयीं. आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से झुलसी अवस्था में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस जाने के कारण उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रही. इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर ठंड के मौसम में आग तापने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही को उजागर किया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
