profilePicture

Gopalganj News : अब एक साथ चलाया जायेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम, नयी गाइडलाइन 2026-27 से होगी लागू

फाइलेरिया उन्मूलन के तहत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम अब राज्य के सभी जिलों में एक साथ चलाया जायेगा. यह अभियान वर्ष में एक बार संचालित होगा. भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में संशोधित फाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन जारी की गयी है

By SHAH ABID HUSSAIN | May 21, 2025 8:50 PM
Gopalganj News : अब एक साथ चलाया जायेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम, नयी गाइडलाइन 2026-27 से होगी लागू

गोपालगंज. फाइलेरिया उन्मूलन के तहत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम अब राज्य के सभी जिलों में एक साथ चलाया जायेगा. यह अभियान वर्ष में एक बार संचालित होगा. भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में संशोधित फाइलेरिया उन्मूलन गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसका क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2026-27 से किया जायेगा. इस संबंध में बुधवार को एक वर्चुअल उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया डॉ श्यामा राय ने की. कार्यशाला में गोपालगंज के वेक्टर रोग जनित नियंत्रण पदाधिकारी, फाइलेरिया कार्यालय के प्रतिनिधि तथा सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी शामिल हुए. डॉ श्यामा राय ने सभी प्रतिभागियों को एमडीए अभियान के सफल संचालन और आइएचआइपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने संशोधित गाइडलाइन की जानकारी देते हुए एमडीए, नाइट ब्लड सर्वे और टास जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि गाइडलाइन शीघ्र ही भेजी जायेगी. राज्य फाइलेरिया सलाहकार डॉ अनुज सिंह रावत ने एमएमडीपी किट, हाइड्रोसिल ऑपरेशन और रिपोर्टिंग व्यवस्था पर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि पहली बार सहयोगी संस्थाओं के साथ वार्षिक गतिविधि कैलेंडर तैयार किया गया है .और हर माह चार निरीक्षण कर कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी. वित्तीय पहलुओं पर राज्य कार्यालय के प्रभात कुमार ने जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version