मांझा पथरा पेट्रोल पंप के पास खड़ी बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक हुआ घायल

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के पथरा भारत पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को सडक किनारे साइड में खड़ी एक बोलेरो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया.

By MANISH RAJ | December 24, 2025 6:16 PM

गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र के पथरा भारत पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को सडक किनारे साइड में खड़ी एक बोलेरो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में बोलेरो में बैठे चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल चालक थावे थाने के लक्षवार गांव के निवासी निवास ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बोलेरो पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से आये ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधे बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गये और उसमें बैठे चालक राहुल कुमार को गंभीर चोटें आयीं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को बोलेरो से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है