24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों से कुल 26 आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए शराब तस्करी, शराब सेवन, मारपीट सहित अन्य आरोपों में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By SHARWAN KUMAR | December 11, 2025 6:11 PM

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए शराब तस्करी, शराब सेवन, मारपीट सहित अन्य आरोपों में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गयी, इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र से बहादुर महतो को शराब संबंधित मामले में तथा अविनाश कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. इसी तरह जगतोली ओपी पुलिस ने सलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया. महम्मदपुर थाना पुलिस ने विरेंद्र शर्मा को हिरासत में लिया. मीरगंज थाना पुलिस ने चन्दन कुमार को शराब मामले में जबकि अतुलित कुमार सिंह को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. कुचायकोट थाना पुलिस ने लगातार अभियान चलाते हुए मुलन साह को शराब मामले में तथा दीपक कुमार, अजीत तिवारी और अविनाश सिंह को शराब पीने के आरोप में पकड़ा. वहीं माझा थाना पुलिस ने दो लोगों को अलग–अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विशंभरपुर थाना क्षेत्र से अमित कुमार और राज कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया. श्रीपुर थाना द्वारा दिलीप राम, मुकेश ठाकुर और प्रदीप कुमार को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया. थावे थाना पुलिस ने मनोरंजन कुमार और सनी कुमार को अलग अलग मामलों में हिरासत में लिया. विजयीपुर थाना पुलिस ने मुन्ना मंडल को, फुलवरिया थाना ने चन्दन यादव को तथा बैकुंठपुर थाना पुलिस ने नागेंद्र सिंह, राजकिशोर महतो और राजेश नट को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. इसके अतिरिक्त अमरजीत नट और नंदन कुमार को भी अन्य मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है