पढ़ाई करने जा रहे किशोर को पकड़ कर पीटा, एक लाख रुपये मांगे, मामला दर्ज
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के सिसई उत्तर टोला गांव निवासी जनार्दन सिंह का 17 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह पढ़ाई करने सिसई बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान सिसई मौजा निवासी जितेंद्र मणि मिश्रा का पुत्र मंजेश मिश्रा और सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र अमन तिवारी उसे जबरन उठाकर ले गये.
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के सिसई उत्तर टोला गांव निवासी जनार्दन सिंह का 17 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह पढ़ाई करने सिसई बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान सिसई मौजा निवासी जितेंद्र मणि मिश्रा का पुत्र मंजेश मिश्रा और सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र अमन तिवारी उसे जबरन उठाकर ले गये. बताया जाता है कि दोनों आरोपित पिंटू को एक घर में बंद कर फोन पर एक लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की गयी, जिससे उसका हाथ टूट गया. किसी तरह पीड़ित वहां से भाग कर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
