सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के पैठानपटी गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के द्वारा जोरदार टक्कर मारे जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के पैठानपटी गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के द्वारा जोरदार टक्कर मारे जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के पैठानपटी गांव के निवासी अशरफ अली के रूप में की गयी, जानकारी के अनुसार, युवक किसी कार्य से सड़क किनारे खड़ा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसके पास आ गया और धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अशरफ अली को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया और उपचार शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ट्रैक्टर और उसके चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है और लोग सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
