जीविका हथुआ के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम में लिया मतदान का संकल्प
हथुआ. साईं मंदिर (आइटीआइ मोड़ हथुआ ) के पास स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जीविका हथुआ के तत्वावधान में किया गया.
हथुआ. साईं मंदिर (आइटीआइ मोड़ हथुआ ) के पास स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जीविका हथुआ के तत्वावधान में किया गया. इस कार्यक्रम में जीविका हथुआ के कर्मियों राजनीश कुमार, विकास कुमार शर्मा, विश्वजीत कुमार पांडेय, चंदेश्वर कुमार, सीमा कुमारी, सीएफ वंदना कुमारी सहित जीविका की सभी दीदियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम तथा 6 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दीदियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिसमें कुल 160 से ज्यादा जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
