श्रीपुर में बाजार से लौट रहे अधेड़ पर जानलेवा हमला, चार नामजद

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में मंगलवार की देर शाम बाजार से लौट रहे एक अधेड़ पर गांव के ही चार लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 7, 2025 6:54 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के पांडेय परसा गांव में मंगलवार की देर शाम बाजार से लौट रहे एक अधेड़ पर गांव के ही चार लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल ने इस घटना को लेकर गांव के अमीर एन, अब्दुल उर्फ सोनू, उमर फारूक और बबलू आलम को आरोपित किया है. पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है