छठ की खरीदारी करने गये अधेड़ की यूपी में सड़क हादसे में गयी जान, पत्नी घायल
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदास बगही गांव निवासी सुरेश सिंह (56 वर्ष) की उत्तर प्रदेश के चौरा थाने के मुड़ेरा गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी इंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदास बगही गांव निवासी सुरेश सिंह (56 वर्ष) की उत्तर प्रदेश के चौरा थाने के मुड़ेरा गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी इंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुरेश सिंह अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर बाजार छठ के अवसर पर खरीदारी करने गये थे. लौटते समय उनकी बाइक चौरा बाजार के पास एक वाहन से टकरा गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुरेश सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी. पत्नी इंदु देवी का इलाज गोरखपुर में जारी है. इंदु देवी मध्य विद्यालय बगही बाजार में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में शामिल वाहन यूपी पुलिस का बताया जा रहा है. सुरेश सिंह और इंदु देवी के एक पुत्र हैं, जो खाड़ी देशों में रहते हैं. हादसे की खबर से गांव में शोक का माहौल है. संवाद प्रेषण तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
