सदर अस्पताल में अवैध रूप से कार्य करने वाले युवक व गार्ड के बीच मारपीट

गोपालगंज. सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब इमरजेंसी वार्ड में अवैध रूप से कार्य कर रहे एक युवक के साथ सुरक्षा गार्ड की कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी.

By MANISH RAJ | January 7, 2026 7:44 PM

गोपालगंज. सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब इमरजेंसी वार्ड में अवैध रूप से कार्य कर रहे एक युवक के साथ सुरक्षा गार्ड की कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद के आदेश के बावजूद बिना ड्रेस कोड और आइडी कार्ड के कई लोग कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बुधवार की सुबह इमरजेंसी में जाने से रोके जाने को लेकर काफी विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इससे अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. सिविल सर्जन ने यह भी कहा है कि की गयी कार्रवाई की सूचना उन्हें अविलंब दी जाये. उन्होंने इस आदेश को अति आवश्यक बताते हुए अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है