कटेया में घर में सो रहे किसान को सांप ने डसा, इलाज के लिए जाने के दौरान मौत, किसान की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज. कटेया थाने के सिकटिया खास गांव में मंगलवार की रात एक जहरीले सांप के डसने से घर में सोये एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 6, 2025 5:14 PM

गोपालगंज. कटेया थाने के सिकटिया खास गांव में मंगलवार की रात एक जहरीले सांप के डसने से घर में सोये एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामजी यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रामजी यादव रात में हमेशा की तरह अपने घर कमरे में सो रहे थे. देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जब परिवार वालों ने देखा, तो उनके शरीर पर सांप के डसने के निशान मिले. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में पहुंचे गमगीन परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है