मीरगंज में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी व डंडे से हमला, पांच लोग घायल

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में मंगलवार को पुराने आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार मारपीट हो गयी.

By GOVIND KUMAR | December 2, 2025 5:10 PM

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में मंगलवार को पुराने आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जोरदार मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से हरिनाथ साह, मोतीलाल साह, धर्मेंद्र साह, सूरज साह और शारदानंद साह गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था, जिसका परिणाम मंगलवार को हिंसक रूप में सामने आया. प्रथम पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि विनोद साह, आनंद गुप्ता, हरकेश साह, जय प्रकाश साह, पारस साह सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, जिसके कारण तीन लोगों की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मीरगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मीरगंज पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है