गंडक नहर में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज. जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव में सोमवार को गंडक नहर के समीप बांध पर नहाने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी.
गोपालगंज. जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव में सोमवार को गंडक नहर के समीप बांध पर नहाने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटहरिया गांव के निवासी जितेंद्र यादव के 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, अंकित अपने दोस्तों के साथ नहर किनारे नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अंकित को बाहर निकाला और तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महमदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
