मांझा में राजस्व महाअभियान में 80% जमाबंदी पर्ची का हुआ वितरण

मांझा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत मांझा प्रखंड में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक गांव-टोले में जमाबंदी पर्ची का वितरण किया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 25, 2025 4:13 PM

मांझा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत मांझा प्रखंड में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक गांव-टोले में जमाबंदी पर्ची का वितरण किया जा रहा है. इस अभियान में कर्मी घर-घर पहुंचकर भूमि संबंधित दस्तावेजों की अशुद्धियों को दूर करने काे लेकर कार्य कर रहे हैं. सीओ मुन्ना कुमार ने जानकारी दी कि सोमवार तक प्रखंड क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत जमाबंदी पर्चियों का वितरण पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि 21 से 30 सितंबर तक प्रत्येक मौजा और पंचायत में तिथिवार दो बार विशेष कैंप का आयोजन होगा. इन कैंपों में आम लोगों को जमाबंदी पर्ची उपलब्ध करायी जायेगी और मौके पर ही भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों का सुधार किया जायेगा. सीओ ने कहा कि सुधार कार्य के लिए लाभुकों को मोबाइल साथ लाना अनिवार्य है, क्योंकि ओटीपी सत्यापन के बाद ही जमाबंदी में सुधार संभव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है