गोपालपुर में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष महिला सहित सात लोग घायल
गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी बड़हरा गांव में जबरदस्ती जमीन कब्जा को लेकर हुए विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया.
गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी बड़हरा गांव में जबरदस्ती जमीन कब्जा को लेकर हुए विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें एक महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में सुभाष महतो, सोनू कुमार, ज्ञांति देवी, माला देवी, रजानती देवी, सविता देवी और कृष्णा कुमार शामिल हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के ही भरत चौहान, बबलू चौहान, पप्पू चौहान, उमेश चौहान, दीपू चौहान एवं अन्य लोगों ने जबरन जमीन कब्जाने की नीयत से हमला किया. विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की गयी, जिससे कई लोग जमीन पर गिरकर घायल हो गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलने पर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
