थावे पुलिस ने 672 टेट्रा पैक देसी शराब की बरामद, धंधेबाज फरार
थावे. स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान 672 टेट्रा पैक देसी शराब को बरामद की. हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.
थावे. स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान 672 टेट्रा पैक देसी शराब को बरामद की. हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार एसआइ कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर शराब लेकर बड़हरिया की ओर से लछवार दुर्गा मंदिर होते हुए घर जा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम जब मंदिर के पास पहुंची, तो बाइक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. तलाशी लेने पर बाइक पर बंधे दो बोरे से 672 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि फरार धंधेबाज की पहचान उचकागांव थाना के सदासी राय के टोला निवासी शिवम कुमार के रूप में की गयी है. उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. मौके पर एसआइ कृष्ण कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
