gopalganj news : विधानसभा चुनाव में 67 थर्ड जेंडर के वोटर, भोरे सीट पर ठोका दावा

gopalganj news : सर्वाधिक थर्ड जेंडर के कुचायकोट में वोटर, हथुआ में सबसे कमभोरे से थर्ड जेंडर की ओर से प्रीति किन्नर के मैदान में उतरने की तैयारी

By SHAILESH KUMAR | September 13, 2025 7:53 PM

गोपालगंज. वोट कर देश का भविष्य गढ़ने में महिला व पुरुष मतदाताओं के साथ ही समाज के तीसरे वर्ग थर्ड जेंडर की भी बराबर की भूमिका है. क्योंकि, जिले में 67 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जिसमें सर्वाधिक 25 वोटर कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में हैं.

जबकि, सबसे कम तीन वोटर हथुआ विधानसभा क्षेत्र में हैं. इस विधानसभा चुनाव में सबसे कम वोटर होने वाले सीट हथुआ से थर्ड जेंडर की ओर से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है. हथुआ सीट जहां समाज कल्याण मंत्री 15 वर्षों से प्रतिनिधित्व करते रहे. इस बार भी चुनाव लड़ेंगे, उसी क्षेत्र से थर्ड जेंडर की ओर से भोरे में प्रीति किन्नर को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है. प्रीति किन्नर अपने समाज के निर्णय के अनुरूप चुनाव मैदान में उतरने की हर तैयारियां कर रही है. जनसुराज का दामन थाम कर भोरे की सूरत व सीरत को बदलने का दावा ठोका जा रहा. कल्याणपुर की प्रीति किन्नर लोगों के बीच अपना अलग पहचान बनाने में जुटी है. इस समुदाय को अलग से पहचान देने के लिए मतदाता सूची में थर्ड जेंडर का विकल्प जोड़े जाने के बाद अपनी दावेदारी भी ठोका है. थर्ड जेंडर का दर्जा मिलने के बावजूद हाशिये पर जीवन यापन करने वाला ये समाज सरकारी योजनाओं से महरूम है. जिले में थर्ड जेंडर के महज 67 वोट हैं, जबकि इनकी आबादी इससे कहीं अधिक आंकी जा रही है. यह समुदाय राजनीतिक व सामाजिक दोनों ही रूपों में सदियों से उपेक्षित रहा है. समाज इस वर्ग के लोगों को सामान्य नजरों से नहीं देखता है. इस समुदाय के वोटों की संख्या कम होने के कारण इक्का-दुक्का नेता ही उनकी मांगों व समस्याओं को जानने व वोट लेने पहुंचते हैं. समाज में सबसे अलग-थलग रहने वाले इस समुदाय के लोगों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार चाहिए, जिससे ये अपना उत्थान कर सकें.

एक नजर में थर्ड जेंडर वोटर

विधानसभा क्षेत्रवार वोटर

बैकुंठपुर : 09बरौली : 11

गोपालगंज : 06कुचायकोट : 25

भोरे : 13हथुआ : 03

कुल : 67

गैरों की खुशियों पर निर्भर है जीवन

थर्ड जेंडर के लोगों का जीवन गैरों की खुशियों पर ही टिका है. खुशियों में शामिल होकर रोटी का इंतजाम कर लेते हैं. मसलन घरों में बच्चा पैदा होने पर बधाई गाकर अबतक यह समाज अपना अस्तित्व कायम रखा है. अब उसमें बदलाव भी आया है. कई लोग जबरन लोगों से पैसों की वसूली भी करते देखे जाते हैं.

किन्नरों को प्रचार में उतारने की तैयारी

विधानसभा चुनाव का बिगुल नहीं बजा है. भोरे में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के खिलाफ भाकपा माले भी चुनाव में उतरने की तैयारी में है. यहां माले ने पार्टी का कन्वेंशन कर राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य को बुला चुकी है, तो प्रीति किन्नर भी जनसुराज से उतरने की तैयारी में है. प्रीति किन्नर का चुनाव प्रचार के लिए बाहर से किन्नरों को उतारने की तैयारी की जा रही, जिससे चुनाव अभी से ही रोचक बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है