प्रभात खबर फेस्टिबल विनरों के बीच बांटा गया पुरस्कार
प्रभात खबर फेस्टिबल विनरों के बीच बांटा गया पुरस्कारएपी मार्केटिंग के निदेशक के द्वारा हुआ पुरस्कार का वितरण फोटो नं-6गोपालगंज. प्रभात खबर फेस्टिवल योजना के अंतर्गत ग्राहकों के बीच सोमवार को भी पुरस्कार वितरित किया गया. विजेता ग्राहकों के बीच पुरस्कार का वितरण एपी मार्केटिंग लिमिटेड के निदेशक अवधेश कुमार सिंह द्वारा मीरगंज स्थित प्रतिष्ठान […]
प्रभात खबर फेस्टिबल विनरों के बीच बांटा गया पुरस्कारएपी मार्केटिंग के निदेशक के द्वारा हुआ पुरस्कार का वितरण फोटो नं-6गोपालगंज. प्रभात खबर फेस्टिवल योजना के अंतर्गत ग्राहकों के बीच सोमवार को भी पुरस्कार वितरित किया गया. विजेता ग्राहकों के बीच पुरस्कार का वितरण एपी मार्केटिंग लिमिटेड के निदेशक अवधेश कुमार सिंह द्वारा मीरगंज स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया. गौरतलब है कि त्योहार के अवसर पर प्रभात खबर के द्वारा चलाये गये फेस्टिवल कार्यक्रम में उन ग्राहकों के लिए लकी ड्रा प्राइज की व्यवस्था की गयी थी, जिन्होंने चयनित दुकानों में खरीदारी की. इस योजना के अंतर्गत एपी मार्केटिंग भी प्रभात खबर के लिए इस वर्ष प्रायोजक बनी है. विजेताओं को प्रतिष्ठान के निदेशक के हाथों प्राइज का वितरण किया गया. प्राइज पानेवालों में अजय कुमार प्रजापति, रामाशंकर, संजीव कुमार तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, भीष्म कुमार यादव, इमरान अहमद, ओम प्रकाश गुप्ता, एवं अफजल हसन शामिल हैं.
