थावे में राजस्व शिविर में 627 रैयतदारों ने जमा किये आवेदन

थावे. राजस्व अभियान के तहत शनिवार को थावे अंचल के सेमरा और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत भवन पर विशेष शिविर आयोजित हुआ.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 6, 2025 5:39 PM

थावे. राजस्व अभियान के तहत शनिवार को थावे अंचल के सेमरा और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत भवन पर विशेष शिविर आयोजित हुआ. शिविर में रैयतों को जमीन से संबंधित अद्यतन जानकारी दी गयी और जमाबंदी प्रिंट का वितरण किया गया. साथ ही त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन भी लिये गये. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि कुल 627 आवेदन जमा हुए, जिसमें से सेमरा पंचायत से 203 और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत से 424 आवेदन प्राप्त हुए. रैयतों की ओर से दी गयी जानकारी को ऑनलाइन दर्ज किया गया. इसके लिए छह काउंटर बनाये गये थे. सीओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उसकी जमीन से जुड़ी सही जानकारी उपलब्ध कराना और खाता, खेसरा, रकबा व नाम जैसी त्रुटियों का निराकरण करना है. मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी शर्मिन रेयाज, राजस्व कर्मचारी, मुखिया और कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है