मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक इंतजाममतदान से पहले इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने डाला डेरासंवाददाता, पटनासुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होगा़ इस चरण छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में सात बजे सुबह से मतदान शुरू होगा. इनमें 23 सीटें नक्सलग्रस्त हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंदीय सुरक्षा बलों […]
मतदान आज, सुरक्षा के व्यापक इंतजाममतदान से पहले इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने डाला डेरासंवाददाता, पटनासुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होगा़ इस चरण छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में सात बजे सुबह से मतदान शुरू होगा. इनमें 23 सीटें नक्सलग्रस्त हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंदीय सुरक्षा बलों के जवान को तैनात किया गया है़ चुनाव आयोग ने तीन स्तरों पर सुरक्षा का इंतजाम किया है़ मतदान केंद्र के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की लगातार चौकसी किसी को मतदान से रोकने पर कार्रवाई करेगा. वहीं, आधा दर्जन मतदान केंद्रों के लिए एक पैट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है़ यह टीम हर मतदान केंद्र पर कुछ ही अंतराल पर चक्कर लगाती रहेगी. किसी मतदान केंद्र से असुरक्षा की कोई सूचना मिलते ही पैट्रोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर पहुंच कर सुरक्षा की कमान संभाल लेगी. मतदान की मॉनीटरिंग के लिए चुनाव आयोग, नयी दिल्ली और निर्वाचन विभाग, पटना में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है़ विभागीय अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सभी छह जिलों के लिए एक-एक प्रभारी पदाधिकारी तैनात किया गया है़ इन पदाधिकािरयों को एक-एक सहायक और एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किया गया है़ इसकी मॉनीटरिंग चुनाव आयोग की दिल्ली स्थित मुख्यालय से होगी. लगभग 75 अफसरों और कर्मियों के एक आधा दर्जन कोषांग का गठन किया गया है़ इसमें प्रतिवेदन, इमेल-फैक्स, लाइव वेबकास्टिंग, एसएमएस मॉनीटरिंग, मीडिया और शिकायत निवारण के लिए समाधान कोषांग का गठन किया गया है़ गड़बड़ी होने पर सीधे चुनाव आयोग को करें शिकायत -80612- 2217788 इन जिलों में मतदान होगा : कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया.यहां सात से तीन बजे तक वोट चैनपुर, नवीनगर, कुटुंबा (सु),रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी, बोधगया (सु), टिकारी और अतरीयहां सात से चार बजे तक वोट चेनारी (सु), सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, बेलागंज और वजीरगंजचुनाव का डाटाकुल मतदाता- 8613870पुरुष वोटर 4576744महिला वोटर. 4019887थर्ड जेंडर. 256सर्विस वोटर. 16976पुरुष. 11501महिला. 5473थर्ड जेंडर. 2प्रत्साशी. 456पुरुष. 424महिला. 32बूथ. 9119मतदान भवन. 7499इवीएम. 9119बैलेटिंग यूनिट. 11931वीवीपैट . 1618
