Gopalganj News : पुलिस टीम पर हमला करनेवाले 55 चिह्नित, तीन किशोर समेत 18 गिरफ्तार

गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली के तकियाटोला में शराब तस्करों का पीछा करते पहुंची कुचायकोट पुलिस पर हमले के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. पुलिस ने अबतक तीन किशोर समेत 18 हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 24, 2025 9:12 PM

कुचायकोट. गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली के तकियाटोला में शराब तस्करों का पीछा करते पहुंची कुचायकोट पुलिस पर हमले के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. पुलिस ने अबतक तीन किशोर समेत 18 हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े हमलावरों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. यूपी के भी कई लोग मौके से पकड़े गये हैं. एक देसी पिस्तौल व गोली तथा आठ पिकअप को जब्त किया गया है. घटना में घायल कुचायकोट के थानेदार आलोक कुमार की तहरीर पर गोपालपुर थाने में कांड दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 55 हमलावरों को चिह्नित किया है, जिनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही. पुलिस की एक टीम यूपी में भी छापेमारी कर रही है. पुलिस इन तस्करों के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि घटना के बाद जब जांच की गयी, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. यूपी के मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, मेरठ के रहने वाले खुद को बता कर यहां स्थायी रूप से रहने वालों ने पुलिस के होश को उड़ा दिये हैं. पुलिस भी पशु तस्करों के अंतरराष्ट्रीय गैंग के होने की संभावना को खंगाल रही है.

पुलिस ने इन हमलावरों को भेजा जेल

पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गोपालपुर के अनवर अंसारी को एक देसी पिस्तौल, गोली के साथ दबोचा गया, जबकि अनवर साह के पुत्र फैयाज अहमद (19 वर्ष), संजय अली के पुत्र सोनू अली (19 वर्ष), शहाबुद्दीन अली के पुत्र जुनैद अली, सनवर साह की पत्नी हुस्नतारा खातन (35 वर्ष), अनवर साह की पत्नी हसीना खातून (38 वर्ष), अनवर साह की पत्नी साजिया खातून, सफी आलम की पत्नी नाजिया खातून, विजयीपुर थाने के रामपुर गांव के अब्दुल रउफ के पुत्र इरशाद शाह, उसकी पत्नी रसुलन खातून, मुसाहेब साह की पत्नी सुबिना खातून, कुचायकोट थाने के बथना गांव के रेहान अंसारी के पुत्र वाहिद अंसारी, रिजवान अंसारी सद्दाम हुसैन, यूपी के कुशीनगर जिले के गाजीपुर बैरिया गांव के हमीद खान के पुत्र अफरोज खान, पटहेरवां थाने के महुअवागट्टा गांव के मो अकरम साह की पत्नी अबीरून खातून को अरेस्ट किया जा चुका है. बाकी की तलाश में छापेमारी चल रही है.

मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर से आकर संदिग्धों ने बना लिया घर

पुलिस कप्तान ने बताया कि तकिया टोला में पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर से आकर यहां अपना हाल के दिनों में मकान बना लिये हैं. यहां क्यों आकर रह रहे. उनके यहां आकर रहने का मकसद क्या है. गांव में बिरयानी की दुकान खोलने के पीछे की राज क्या है. पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

इलाके के सफेदपोश लोगों का संरक्षण

तकिया टोला में छापेमारी के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं. इलाके के कुछ बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त है. उनके पूरे नेटवर्क की जांच हो रही है. संरक्षण देने वालों की अलग से कुंडली तैयार की जा रही है. पुलिस इनके संदिग्ध मानकर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस की जांच में कुछ लोगों का नाम सामने भी आ चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है