फुलवरिया में वाहन जांच में 54 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर हुए फरार

फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोयला देवा पिकेट के पास सोमवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान 54 लीटर देसी शराब बरामद की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 27, 2025 5:54 PM

फुलवरिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोयला देवा पिकेट के पास सोमवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान 54 लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तस्करों को रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर बोरी और बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस ने बरामद बाइक और शराब को जब्त कर लिया है तथा अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है