विदेशीटोला और लछवार पंचायतों के शिविर में जमा किये गये 533 आवेदन

थावे. राजस्व अभियान के तहत रविवार को थावे अंचल के विदेशीटोला और लछवार पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 7, 2025 6:43 PM

थावे. राजस्व अभियान के तहत रविवार को थावे अंचल के विदेशीटोला और लछवार पंचायत भवनों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रैयतों को उनकी जमीन से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन स्वीकार किये गये. सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि रैयतों को जमाबंदी प्रिंट उपलब्ध कराने के बाद उनसे संबंधित खाता, खेसरा, रकबा और नाम आदि की त्रुटियों को सुधारने के लिए शपथ पत्र सहित कुल 533 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें विदेशीटोला पंचायत से 82 और लछवार पंचायत से 451 रैयतों ने आवेदन जमा किया. सभी आवेदनों को ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज किया गया. इसके लिए शिविर में छह काउंटर बनाये गये थे. सीओ ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उसकी भूमि से जुड़ी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना और जमाबंदी से संबंधित त्रुटियों का समय पर निराकरण करना है. मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार त्रिपाठी, सुरेश यादव, वकील अख्तर, आशीष उपाध्याय, रोहित वर्मा, नरेश कुमार, वेदप्रकाश सहित डाटा ऑपरेटर एवं रैयतदार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है