दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस से 440 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने जांच के दौरान एक बस की तलाशी में 440 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 5, 2025 4:18 PM

कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने जांच के दौरान एक बस की तलाशी में 440 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने बस को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के चौराकला गांव के भदई राय का पुत्र धर्मेंद्र कुमार है. पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बलथरी पुलिस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी. इसी क्रम में दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही एक बस को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें से 440 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने तुरंत बस को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है