गाय ने दिया जुड़वां बछड़ों को जन्म

फोटो -17भोरे . विजयीपुर प्रखंड की कुटिया पंचायत के बेलवनिया गांव में एक किसान की गाय ने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया है. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में चल रही है. बताया जाता है कि बेलवनिया गांव निवासी किसान लक्ष्मी भगत की गाय बच्चा देनेवाली थी. रविवार को गाय ने एक साथ दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:04 PM

फोटो -17भोरे . विजयीपुर प्रखंड की कुटिया पंचायत के बेलवनिया गांव में एक किसान की गाय ने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया है. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में चल रही है. बताया जाता है कि बेलवनिया गांव निवासी किसान लक्ष्मी भगत की गाय बच्चा देनेवाली थी. रविवार को गाय ने एक साथ दो बछड़ों को जन्म दिया. दोनों बछड़े काफी स्वस्थ हंै. एक साथ दोनों को दूध पिलाती गाय को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.