उचकागांव में वाहन जांच में कार से 414 पैकेट शराब बरामद, यूपी के तस्कर समेत दो धराये

उचकागांव. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 414 पीस देसी शराब बरामद की. साथ ही एक कार और उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 26, 2025 4:26 PM

उचकागांव. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 414 पीस देसी शराब बरामद की. साथ ही एक कार और उसमें सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी राकेश राय गश्ती पर थे, तभी सूचना मिली कि जमसड़ से एक कार में शराब लाकर सांखे बाजार की ओर ले जायी जा रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने सांखे गांव के चारमुहानी मोड़ पर वाहन जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक नीली कार आती दिखायी दी. पुलिस को देखते ही कार सवार लोग वाहन मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. जांच में कार से बड़ी मात्रा में यूपी निर्मित देसी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव निवासी नौशाद अली और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के खामपार पांडेय टोला गांव निवासी मुन्ना गुप्ता हैं. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कार और शराब सहित थाने लाकर शराब अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है