मीरगंज में वाहर जांच में कार से 405 लीटर देसी शराब बरामद

उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 26, 2025 4:55 PM

उचकागांव. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा के नेतृत्व में एकडेंगा चेकपोस्ट पर शनिवार की रात वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार से 405 लीटर देसी शराब बरामद की. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब तस्करी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस तस्करों के नेटवर्क और उनके सप्लाइ रूट की पहचान में जुटी है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी कोशिश को विफल किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है