हथुआ में एनडीए की बैठक के बाद चार हजार महिलाओं को दिया गया सम्मान

गोपालगंज. हथुआ में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के अध्यक्ष विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुचायकोट के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

By Sanjay Kumar Abhay | August 29, 2025 6:48 PM

गोपालगंज. हथुआ में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के अध्यक्ष विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुचायकोट के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें शामिल लगभग चार हजार महिलाओं व बच्चों को सम्मानित किया गया. वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 102 कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में सात सितंबर को होना सुनिश्चित हुआ है. इस अवसर पर पटना से चलकर कई मंत्री एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मंत्री भारत सरकार मदन सहनी, प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, मंत्री वीणा देवी, सांसद राम पुकार सिंह, प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता हाजी प्रफुल्ल कुमार मांझी तथा सदस्य विधानसभा शामिल होंगे. सभा की सफलता के लिए प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के अध्यक्ष विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जनसभा कर सात सितंबर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए भारी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिरिसिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र मिश्र, श्याम बिहारी पांडेय, लोजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह, रालोमो के जिला अध्यक्ष सुमेर कुशवाहा, कुचायकोट प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, देवरी प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, भाजपा के मार्कंडेय राय शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, मनिंदर ओझा (लोजपा रा), विजय मिश्रा, जिला कार्य समिति सदस्य सौरव तिवारी, जिला महासचिव (लोजपा रा) ललन मांझी और अरविंद पटेल उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है