रात में घर लौट रहे दो युवकों से 40 हजार नकद और जेवरात की लूट

भोरे. थाना क्षेत्र के पांडेय चकिया गांव के पास बाइक सवार युवकों से छिनतई की घटना हुई.

By Sanjay Kumar Abhay | August 8, 2025 5:59 PM

भोरे. थाना क्षेत्र के पांडेय चकिया गांव के पास बाइक सवार युवकों से छिनतई की घटना हुई. जानकारी के अनुसार, धुर बंतरिया गांव निवासी निरंजन भगत और हरेंद्र यादव रात करीब नौ बजे खजुरहां से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान पांडेय चकिया पुल के पास अचानक विशाल पांडेय, किशोर यादव समेत पांडेय चकिया और धुर बंतरिया के रहने वाले तीन अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया. आरोप है कि बदमाशों ने लाठी, डंडा, हॉकी और चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया और ₹40,000 नकद, दो मोबाइल फोन, एक सोने की चेन और एक लॉकेट छीन लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घर पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही भोरे थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पारिवारिक विवाद में मारपीट, महिला घायल

भोरे. थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, धरहरा गांव निवासी राजकुमार चौहान अपने बच्चों को डांट रहे थे. इसी दौरान उनके भाई की पत्नी ने बांस उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया. घटना में राजकुमार चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मामले में राजकुमार चौहान की पत्नी उर्मिला देवी ने आरती देवी उर्फ चौहान और वीणा देवी के खिलाफ भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है